लखनऊ (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस )सुभासपा अध्यक्ष और यूपी सरकार में केबिनट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अक्सर अपने विवादित वयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते है। राजभर ने जालौन जिले में शोषित बंचित समाज जोड़ो महारैली में कहा कि अगर प्रदेश में सुभासपा की सरकार बनती है तो पूरे प्रदेश में शराब की बिक्री बंद करवा दी जाएगी.
प्रदेश सरकार के पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते है। एक बार उन्होंने फिर से जालौन में शोषित बंचित समाज जोड़ी महा रैली में कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने पर हम शराब बिक्री को पूरी तरह से बंद करवा देंगे। कानून व्यवस्था पर उठाये गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम है। बहराइच में हुए हिंसा को पुलिस ने तुरंत काबू में ले लिया है। 7 साल के भाजपा सरकार के कार्यकाल में यह पहला साम्रदायिक दंगा हुआ है, जिस पर बड़ी सूझबूझ और सख्ती के साथ काबू कर लिया गया।