लखनऊ : (BREAKING NEWS EXPRESS) किसान भाइयों के लिए एक मिठास भरी खबर है । यदि आप गन्ना किसान है तो आपके लिए “मिठास मेला” आपका इन्तजार कर रहा है। आप 16 अक्टूबर को यूपी के शाहजहांपुर में होने वाले इस मेला में सम्मिलित हो सकते है ,जहाँ आपको गन्ना खेती से जुड़े तमाम विशेषज्ञ आपको आधुनिक गन्ना की खेती को कैसे करें, इसके उत्तम बीज और अन्य ऐसी तकनीकियों से रूबरू कराएँगे, जो आपकी खेती को अधिक उपजाऊ और लाभदायक बना सकते हैं।तो ये मौका आप चूकियेगा नहीं।
इस बारे में अपर गन्ना आयुक्त (विकास ) वी.के. शुक्ल ने बताया कि गन्ने की खेती की फसल को बढ़ाबा देने के लिए और आधुनिक तकनीकी से परिचित कराने के लिए हम 16 अक्टूबर को शाहजहांपुर में मिठास मेला आयोजित कर रहे है। यह मेला किसानों को नई तकनीकी विधियों और उन्नत बीजों के माध्यम से बेहतर उत्पादन करने का मौका देगा।
शुक्ल ने जानकरी में बताया कि गन्ने की खेती में रूचि रखने वाले किसानों के लिए हम मेले में गन्ने की नयी किस्म बीज जैसे को.शा. 18231 और ल.ख. 16202 के मिनी सीड किट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि, इन बीजों को प्राप्त करने के लिए आपको पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2024 की सुबह 10 बजे से गन्ना विभाग की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.caneup.in पर शुरू होगी। समय पर पंजीकरण करना आवश्यक होगा, ताकि आप इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
गन्ना प्रतियोगिता और किसानों का सम्मान
मेले के आकर्षण में गन्ना प्रतियोगिता भी शामिल है, जिसमें सबसे अच्छा गन्ना लाने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता किसानों को प्रोत्साहित करने और उन्नत खेती के प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम होगी। साथ ही, प्रगतिशील किसानों को उनके योगदान के लिए भी विशेष सम्मान दिया जाएगा।