लखनऊ (BNE)विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों के क्रम में 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2024 तक “स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत कुलपति प्रो. जे.पी. पांडेय के निर्देशन में परिसर में स्वच्छता अभियान के दूसरे दिन विभिन्न विभागों में सफाई अभियान चला। इसी क्रम में फार्मेसी एवं मैनेजमेंट संकाय के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। मैनेजमेंट संकाय के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर के गेट पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर मैनेजमेंट संकाय के सह-आचार्य डॉ विनय चतुर्वेदी, डॉ रवि शर्मा, डॉ वर्षा शुक्ला, सहायक आचार्य शेफ़ाली सिंह, आरज़ू गुप्ता तथा फार्मेसी संकाय के सहायक आचार्य डॉ जयबीर सिंह, डॉ नीलकण्ठ मणि पुजारी, डॉ विकास चौधरी, सुश्री प्रिया आर्या, सुश्री अंजलि सिंह और अन्य विश्वविद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने परिसर में नारों और स्लोगन से स्वच्छता का संदेश सब तक पहुँचाया।