नई दिल्ली (BREAKING NEWS EXPRESS )-हिन्दू संगठन “संस्कृति बचाओ मंच” के प्रमुख चंद्र शेखर तिवारी ने एमपी में पोस्टेड महिला आईएएस अधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने हिन्दू धर्म के खिलाफ टिप्पणी की है, जिससे देश के लाखों हिन्दुओं की आस्था को गहरी चोट पहुंची है। उन्होंने इस अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान भी किया है
दरअसल एमपी में तैनात महिला आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट पर रीट्वीट करते हुए लिखा कि मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर भी दूर -दूर तक गलियों में ध्वनि प्रदुषण फैलाने का काम कर रहे है। इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होती है। ये बड़े -बड़े लाउडस्पीकर ध्वनि प्रदुषण बढ़ाने में अपना अहम् योगदान दे रहे है। इसी टिप्पणी को लेकर हिन्दू संगठन संस्कर्ति बचाओ मंच के प्रमुख चंद्र शेखर तिवारी आहत है ,उन्होंने कहा कि आज तक किसी ने देखा है कि मुहर्रम के जुलूस में कहीं पथराव हुआ हो ? लेकिन हिन्दुओं के जुलूस में पथराव करना इनका नैतिक दायित्व है। हिन्दुओं की भावनाओं को लगातार ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है। तिवारी ने यह भी कहा कि इस महिला अधिकारी को शायद ये नहीं पता है कि मंदिरों में लगे लाउडस्पीकरों से सुरीले मधुर मन्त्रों के उच्चारण सुनाई देते है ,जिससे मन को शांति मिलती है .लेकिन मस्जिदों में जो लाउडस्पीकर लगे हुए हैं, वह तो कानफोड़ू साबित हो रहे है। 5 बार की अजान बेहद कर्कश भरी होती है। वहीँ दूसरी ,ओर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने इस मामले में कहा कि महिला अधिकारी ने जो भी कहा है वो सही है। भाजपा सरकार में राजनीती से प्रेरित कारवाही की जाती है। हम महिला अधिकारी की टिप्पणी का समर्थन करते है।