नई दिल्ली : (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ) देश में इन दिनों आतंकवादी संगठन लगातार धमकियाँ देकर माहौल ख़राब करने में लगे हुए है। अभी बीते दिन ही लगभग एक दर्जन से अधिक हवाई उड़ानों में बम की सूचना देकर अफरातफरी का माहौल बना दिया। खैर ! सूचना फर्जी निकली, तब जाकर जान में जान आयी। इसी क्रम में रविवार को दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के स्कूल की दीवार के पास तेज धमाका हुआ जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी। धमाके के तुरंत बाद धुएं का एक बड़ा गुबार देखा गया, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
दिल्ली पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया है। एफएसएल की टीम धमाके के कारणों की जांच करेगी और यह स्पष्ट करेगी कि यह किसी प्रकार का हमला है या फिर कोई दुर्घटना।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच में सहयोग कर रही है। सूत्रों के अनुसार, धमाके की वजह से आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। कुछ घरों के शीशे टूटने की भी जानकारी सामने आई है। हालांकि धमाका कैसे हुआ इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आग की आशंका के चलते फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है और जांच जारी है।