बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। मछली पकड़ने गए 3 लड़के ईशन नदी में डूब गए। ग्रामीणों की मदद से गोताखोर ने 2 बच्चों को बचा लिया। जबकि एक बच्चे की देर शाम तक तलाश की गईं, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के सठियापुर गांव के नजदीक ईशन नदी की है।
यहां सठियापुर गांव के रहने वाले कुछ बच्चे मछली पकड़ने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान विनीत पुत्र प्रेमचंद, सूरज पुत्र आशाराम और दिव्यांशु पुत्र मनीष नदी में नहाने लगे। ये तीनों गहरे पानी मे चले गए। पानी में गोता लगने पर उन लोगों ने शोर मचाया तो आसपास खेतों में काम कर रहे किसान बचाने के लिए दौड़ पड़े। स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया। कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई। यहां काफी मशक्कत करने के बाद गोताखोर ने सूरज और दिव्यांश को बाहर निकाल लिया। जिनकी हालत सामान्य है।
8वीं का छात्र अभी लापता
हालांकि 12 वर्षीय विनीत का नदी में कुछ पता नहीं चल सका। ऐसे में उसकी तलाश के लिए पुलिस ने फ्लड पीएसी को बुला लिया। जोकि गहरे पानी मे देर शाम तक विनीत की तलाश करते रहे। विनीत गांव के ही जूनियर स्कूल में कक्षा 8 का छात्र है। उधर मामले को लेकर सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है। करीब 4 घण्टे बीतने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका।