लखनऊ :कोरोना का कहर लगातार जारी है। अप्रैल शुरू होने के बाद से लगातार संक्रमित रोगियों की संख्या में इजाफा होने के कारण सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है. ,प्रदेश के 30 जिलों में अभी तक 305 संक्रमित रोगी है. जिनमे तब्लीगी जमात से जुड़े 159 लोग हैं. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। अभी तक10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में यह कहना बड़ा मुश्किल होगा कि 14 अप्रैल के बाद LOCKDOWN खोल पायेगा या नहीं ? प्रदेश के अपर मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने लोकभवन के कॉन्फ्रेंस हाल में पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री जी लगातार इस कवायद में लगे हुए है कि किसी भी तरह से प्रदेश में कोरोना की कहर की स्थिति सुधर जाए .लेकिन मामला दिन -प्रतिदिन और बढ़ता जा रहा है। अप्रैल के शुरुआत से ही तब्लीगी जमात की हरकत की वजह से कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे है। आज की तारीख में कुल 305 संक्रमित लोगों में से159 केस सिर्फ तब्लीगी जमात से जुड़े है। इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि मामला कितना गंभीर है. संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है .जिसे हम सिर्फ सोशल डिस्टन्सिंग के बलबूते ही कण्ट्रोल कर सकते है। इसी कड़ी में ही मुख़्यमंत्री जी ने सभी जनप्रतिनिधियों के अलावा सभी धर्म गुरुओं से भी राय मशविरा लिया था जिसमे सभी ने एकमत होकर सरकार के नियमों का पालन करने की रजामंदी भी दी थी। अवनीश ने कहा कि अगर एक भी संक्रमित रोगी रह जाता है तो अभी तक की गई मेहनत पर पानी फिर जायेगा। ऐसे में यह कहना बड़ा मुश्किल होगा की 14 अप्रैल के बाद LOCKDOWN खुल पायेगा या नहीं ?