बलरामपुर :प्रधानमंत्री की अपील पर जहां सारे देश ने एकजुट होकर 5 अप्रैल की रात 9 जे 9 मिनट के लिए दीवाली जैसा माहौल बना दिया . तो वही कुछ भाजपाइयों ने कानून से ऊपर उठकर आतिशबाजी और फायरिंग तक कर डाली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में बलरामपुर महिला भाजपा अध्यक्ष मंजू पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाही सुनिश्चित की जा रही है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के मुताविक देशवासियों ने 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दिवाली जैसा वातावरण तैयार कर कोरोना रूपी अंधकार को भगाने का पूरा प्रयाश किया.वहीँ दूसरी ओर बलरामपुर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू ने कानून से ऊपर उठकर अति उत्शाह में फायरिंग कर दहशत फैला दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में एसपी बलरामपुर ने गंभीरता से लेकर कोतवाली नगर में मंजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है .आगे की कारवाही भी सुनिश्चित की जा रही है।