घर पर रहकर कोरोना वायरस से जंग लडऩा आसान: युवा खिलाड़ी लखनऊ। रविवार को पूरे देश में दीपक जलाये गये। हर धर्म व वर्ग के लोगों ने प्रधानमंत्री की इस अपील को देश एकता के तहत पालन किया। सोशल मीडिया पर भी सभी धर्म व वर्ग के लोगों ने दीपक जलाकर तस्वीरें शेयर की। वहीं सूबे की राजधानी व आसपास शहरों से युवा उदीयमान खिलाडिय़ों ने भी जलते हुए दीपकों के साथ तस्वीरों को शेयर किया। युवा खिलाडिय़ों ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से हम घरों में रहकर जंग आसानी से जीत सकते हैं। ऐसे में हम सभी को देश के प्रधानमंत्री की अपील का अच्छे से पालन करना चाहिए। युवा खिलाडिय़ों ने अपने पोस्ट में लिखा कि देश के हर नागरिक का कर्ताव्य है कि मुश्किल के दौर में देश को बचाने का काम करे। खिलाडिय़ों ने एकजुटता को देश की सबसे बड़ी ताकत बतायी। खिलाडिय़ों ने यह भी लिखा कि जब क्रिकेट, हाकी या फुटबॉल का वर्डकप होता है हर धर्म के लोग बड़ी चाह के साथ एकजुट होकर देश को चैम्पियन के रूप में देखना चाहते हैं। चाहे कोई किसी भी धर्म को हो, सभी लोग देश से उम्मीदें बनाये रखते हैं। ठीक इसी तरह कोरोना वायरस से जंग लडऩे के लिए देश के प्रधानमंत्री एक तरह से देश के कप्तान है। इनकी कप्तानी में सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी टीम मिम्बर के रूप में टीम को मजबूती दे रहे हैं। हम सब का भी कर्ताव्य है कि इनकी सराहना करना चाहिए। जिससे कि देश के प्रधानमंत्री को और भी हिम्मत और ताकत मिल सके। युवा खिलाडिय़ों ने दीपक जलाकर न सिर्फ प्रधानमंत्री की अपील का पालन किया, बल्कि देश के हर नागरिक के लिए दुआ, प्रार्थना और अरदास किया।लखनऊ सहित देश भर में जलाये गये दीपकों की रोशनी ने एक बार फिर जंग जीतने के आसार साफ दिखने लगे है। खिलाडिय़ों ने कहीं-कहीं पोस्ट में यह भी लिखा कि बात 5 रुपये कि मोमबत्ती की नहीं बल्कि एकजुटता की है। एकजुटता की कीमत लगाना गलत है। युवा खिलाडिय़ों ने कहा कि यह समय देश को बचाने का है न कि गलत बयानबाजी करने का है। ऐसे में देश के हर नागरिक को खुद का बचाव करते हुए अन्य लोगों को भी इस माहामारी से बचाना होगा। तभी हमारा देश कोरोना वारस की जंग में चैम्पियन बन सकेगा। आयुष गुप्ता क्रिकेट के युवा खिलाड़ी हैं। इन दिनों घर में ही रहकर लॉकडॉउन का अच्छे से पालन कर रहे हैं। आयुष गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील पर थाली और ताली पीटने के बाद मोमबत्ती भी जलाकर एकजुटता का परिचय दिया है जिससे कि देश और भी मजबूत हो। उन्होंने कहा कि घर की बॉलकनी पर खुद दीपक जलाये और आस-पड़ोस में भी जलते हुए दीपकों की जलती हुई लौ से एकजुटता देखी। आयुष ने कहा कि जंग आासान नहीं है। प्रधानमंत्री हर दिन देश के उच्च चिकित्सक, वैज्ञानिकों, खिलाडिय़ों सहित तमाम लोगों से परामर्श ले रहे। ऐसे में लगता है कि जंग आसान नहीं है। ऐसे में एकजुटता बहुत जरूरी है। अमन रिजवी पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद मुफ्तीगंज में रहते हैं। यह बोल और सुन नहीं सकते। संकेतिक भाषा में बातचीत करते हैं। देश के लिए कई अन्तरराष्टï्रीय डीफ क्रिकेट भी खेल चुके हैं। मौजूदा समय में भी चौक स्टेडियम और युनिटी कालेज मैंदान पर क्रिकेट का अभ्यास कर रहे हैं। अमन रिजवी ने परिवार के साथ प्रधानमंत्री की अपील पर मोमबत्ती जलाकर एकजुटता का परिचय दिया। सम्मन भारद्वाज हाकी के युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि हमको यह मौका मिला है एकजुटता दिखाने का। आज हम सभी ने दीपक जलाकर यह जाहिर कर दिया कि हम देश के सभी लोग एकजुट है। उन्होंने कहा कि इस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की टीम के कप्तान है। हम सब टीम के मिम्बर हैं। ऐसे में टीम को मजबूत करने के लिए अपना-अपना योगदान देना होगा।