लखनऊ। कोरोना महामारी से प्रदेश को बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिना रुके और बिना थके अधिकारियों की माॅनीटरिंग कर रहे हैं । संक्रमित लोगों के इलाज की व्यवस्था से लेकर लाॅकडाउन से प्रभावित गरीब जनता को राहत देने तक सीएम योगी हर स्तर पर सजग हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए सीएम योगी ने रविवार को प्रदेश भर के करीब 377 धर्मगुरूओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। सीएम योगी ने धार्मिक नेताओं से कहा कि वह लोगों को लाॅकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित करें। महामारी से पीड़ित और संदिग्ध लोगों को प्रशासन का सहयोग करने के लिए समझाएं। मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए हमें अपनी दिनचर्या में सुधार करना होगा। हमें अपने निजी स्वार्थ और मतभेद और तत्कालिक लाभ से ऊपर उठना होगा। क्योंकि सभी लोगों के सहयोग और सहभागिता के बिना इस महामारी पर जीत हासिल करना मुश्किल है। मुख्यमंत्री ने कहा, सबसे बड़ा धर्म मानवता का होता है। दुर्गा पूजा और रामनवमी पर कहीं भी कोई भीड. नहीं जमा होने दी। कोई आयोजन नहीं होने दिया गया। बीमारी किसी का मजहब देखकर नहीं आती। इसलिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का सभी समुदाय के लोग पालन करें।