नई दिल्ली :सेंसेक्स और आम बजट अच्छों-अच्छों के पल्ले नहीं पड़ता, तो आम आदमी को क्या समझ आएगा? लेकिन, सेंसेक्स के संकेतो से यह जाना जा सकता है कि आम बजट कैसा है? खबर है कि.... आम बजट से शेयर बाजार खुश नहीं है, लिहाजा बजट में सरकार ने डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स को खत्म करने के अलावा इनकम टैक्स स्लैब पर बड़े परिवर्तन करने के बावजूद बाजार का जोश ठंडा पड़ा है! नतीजा? बाजार बंद होने से पहले सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया! खबरों पर भरोसा करें तो शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत मिलेजुले रुख के साथ हुई थी. सेंसेक्स बढ़त के साथ तो निफ्टी लाल निशान पर खुला था, लेकिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट बढ़ने लगी थी. दोपहर पौने दो बजे के करीब बीएसई का प्रमुख इंडेक्स 717.04 अंक गिरकर 40,006.45 के स्तर पर नजर आया.