सत्ययता के आधार पर अधिकारियों को मिलावटखोरों पर कार्यवाही करने में सहयोग करें:- जिलाधिकारी* *लोगों की जीवन से खिड़वाड़ करने वालों के विरूद्व की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराते हुए तत्काल जेल भेजें:- डी0एम0* हरदोई,( मान सिंह)कलेक्टेट सभागार में आहूत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय कमेटी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा मिलावटी खाद्य पर्दाथ स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होते है जिसे व्यक्ति को अनेक प्रकार की बीमारियां जो जाती है और ऐसे मिलावटी खाद्य पर्दाथों से बचने के लिए आम जनमानस में जागरूकता लाना अति आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा मिलावटी खाद्य पर्दाथों के प्रति प्रतिष्ठानों एवं दुकानों पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी के दौरान की जा रही कार्यवाही में सभी एसोशिएसन, व्यापार मण्डल एव अन्य संस्थाओं के नामित सदस्य सत्ययता के आधार पर विभाग के अधिकारियों को मिलावटखोरों पर कार्यवाही करने में सहयोग करें। छापेमारी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अभिहित अधिकारी/समन्वयक सदस्य को निर्देश दिये विगत छः में सभी तहसील स्तरीय खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापेमारी कर खाद्य पर्दाथों के सैम्पल भरे और सैम्पल की जांच में मानक अनुरूप रिपोर्ट न आने पर क्या कार्यवाही की गयी तथा इस फरवरी 2020 से प्रत्येक माह खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावटी खाद्य पर्दाथों की रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी के माध्यम उन्हें पे्रषित करेगें।आॅनलाइन पंजीकरण की समस्याओं पर जिलाधिकारी ने उपस्थित व्यापार, एसोशियसन एवं अन्य संस्थाओं सदस्यों के कहा कि अपनी संस्था के किसी अच्छे कम्प्यूटर आपरेटर को खाद्य विभाग के अधिकारियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करायें ताकि आॅनलाइन पंजीकरण की समस्या समाप्त हो जायें। जनगारूकता के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अभिहित अधिकारी को निर्देश दिये कि विभाग के अन्य अधिकारियों के माध्यम से नगर, समस्त तहसील एवं ब्लाक स्तर के विद्यालय, कालेज, हास्टल, होटल आदि में शिविरों/गोष्ठी के माध्यम से लोगों को मिलावटी खाद्य पर्दाथों से सावधान रहने के साथ मिलावटी खाद्य पर्दाथों से स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करने हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलायें।