आज अंग्रेजी नववर्ष 2020 का आगमन है, पिछले कुछ दिनों से हर किसी को नववर्ष का बेहद बेसब्री इंतजार है। लोग कड़ाके की ठंड में बेहद गर्मजोशी व उत्साह के साथ नववर्ष 2020 का अपने अलग-अलग अंदाज में स्वागत करने में व्यस्त हैं। प्रत्येक व्यक्ति जीवन के पिछले वर्ष कैसे बीते उसे याद करते हुए नववर्ष को जीवन में एक नई उम्मीद से देखते हुए सकारात्मक ऊर्जा के साथ नए वर्ष की शुरुआत कर रहा है। आज के दिन हर व्यक्ति अपने कष्टों को भूलकर ईश्वर आराधना करके हर तरफ खुशियों का माहौल बनाने में व्यस्त है, एकदिन के लिए ही सही देश में चारों और खुशनुमा माहौल व्याप्त है। वैसे तो अलग-अलग देशों में नववर्ष अलग-अलग दिन भी मनाया जाता है, और हमारे देश भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में भी हमारे हिंदू नववर्ष की शुरूआत अलग-अलग दिन से होती है। लेकिन बहुत लंबे समय से देश में जिस तरह से हर कार्य में अंग्रेजी कैलेंडर प्रचलन में है, जिसके अनुसार 31 दिसंबर का दिन एक वर्ष के अंत होने का सूचक है और अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी से ही अंग्रेजी नववर्ष की शुरूआत मानी जाती है। इसलिए ही 1 जनवरी के दिन को भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया के अधिकांश देशों में नववर्ष के शुरू होने के उपलक्ष्य में बेहद हर्षोल्लास के साथ पर्व की तरह मनाना शुरू कर दिया है। हम सभी देशवासी भी अंग्रेजी नववर्ष का दिल खोलकर स्वागत करते हैं, हम लोग पूजापाठ करके अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या का आरंभ करते हैं। मैं भी अपनी चंद पंक्तियों के द्वारा नववर्ष पर अपनी भावना प्रकट करके नववर्ष की आप सभी को तहेदिल से शुभकामनाएं देता हूँ