लखनऊ : सहारा हॉस्पिटल के 11 वें स्थापना दिवस और सहारा नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज कॉलेज के लैंप लाइटनिंग सेरमनी व शपथग्रहण के अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ठ अंक पाने वालीं नर्सिंग छात्राएं पुरस्कृत भी की गयीं। समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि सहारा इंडिया परिवार के सीनियर एडवाइजर अनिल विक्रम सिंह ने सम्बोधित करते हुए सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता एवं चेयरमैन 'सहाराश्री" सुब्रत रॉय सहारा के शुभकामना संदेश को पढ़कर सुनाया, जिसमें निष्ठा, लगन और पूरे कर्तव्यबोध के साथ कार्य करने की प्ररेणा दी गयी थी। समारोह में मुख्य अतिथि सहारा हास्पिटल के निदेशक डा. मजहर हुसैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्ष 2009 में इस चिकित्सालय को हमारे मुख्य अभिभावक सहाराश्री ने जनमानस को समर्पित किया था। चिकित्सालय के स्थापना दिवस के साथ ही प्रतिवर्ष इसी दिन सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज की बीएससी तथा जीएनएम नर्सिंग की प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा लैम्प लाइटिंग एवं ओथ टेकिंग समारोह भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है, आज यही अवसर है। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में छात्राओं ने कश्मीरी, राजस्थानी, मराठी, गुजराती व बंगाली की लोकनृत्य परम्परा की झलक समूह नृत्य के जरिए प्रस्तुत की। अन्त में अतिथियों ने उत्कृष्ट अंक पाने वाली बीएससी नर्सिंग की छात्रा सुमन शुक्ला, शिवांसी मिश्रा, श्वेता सिंह, प्रियंका सिंह, पल्लवी पाण्डेय, मंजरी, नीरू पाल, आकांक्षा मौर्या, अंशिका कुशवाहा, कविता को पुरस्कृत किया। इसी प्रकार जीएनएम कोर्स में आयषी, पूजा सिंह, अल्फिया अख्तर, शिखा चौधरी, श्वेता सिंह और नेहा त्रिपाठी को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया।